छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

12 फरवरी को होगा मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ

सरगुजा में मैनपाट महोत्सव का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक किया जाएगा. आयोजन में कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों और लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

By

Published : Feb 9, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 2:22 PM IST

Mainpat mahotsav started on February 12
मैनपाट महोत्सव

सरगुजा :पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन मैनपाट महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. 2012 से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन हर साल किया जा रहा है. महोत्सव में पर्यटकों के लिए मेला, एडवेंचर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस साल 12 से 14 फरवरी तक 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन रोपाखार जलाशय के पास किया जा रहा है. आयोजन में कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय और लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

मैनपाट महोत्सव की तैयारी

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव स्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मुख्य मंच के रैंप के साइज को बड़ा करने, मंच के पीछे ग्रीन रूम की व्यवस्था, मंच में फुल साइज के एलईडी लगाने और रोपखार जलाशय में भी लाइट और साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं. विभागीय स्टॉल के लिए बैनर और फ्लैक्स निर्धारित साइज और डिजाइन के तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फूड जोन और मेला स्थल पर पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. महोत्सव में समाज कल्याण नगर निगम, उद्यान, कृषि, क्रेडा, हस्तशिल्प, पशुधन, अंत्यव्सायी, मत्स्यपालन, वन, केवीके और कौशल विकास विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे.

पढ़ें- अरपा महोत्सव आज से होगा शुरू, जानें क्या हैं आज के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट प्रदेश के उत्तरी हिस्से में स्थित है. 407 वर्ग किलोमीटर में फैला पूरा पाट क्षेत्र पहाड़ी, हरियाली, झरने, नदी, खनिज पदार्थ जैसे प्राकृतिक संसाधनों के अनमोल उपहारों से भरा-पूरा है. मैनपाट में विभिन्न बोली-भाषाऔर संस्कृतियों का भी संगम है. मांझी-मंझवार, पहाड़ी कोरवा आदिवासियों, यादवों और तिब्बती भाषा, बोली और संस्कृति का मेल मैनपाट को अनूठा बनाते हैं.


मनमोहक और अद्भुत पर्यटन पॉइंट

मैनपाट में करीब 20 से 25 मनमोहक पर्यटन पॉइंट है, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. इसमें टाइगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, फिश पॉइंट, किंग पॉइंट, परपटिया व्यू, बौद्ध मंदिर, उल्टा पानी और जलजली शामिल हैं.

Last Updated : Feb 9, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details