रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Maharashtra Energy Minister Nitin Raut) ने मुलाकात कर महाराष्ट्र की ऊर्जा संबंधी जरूरतों पर विस्तृत विचार विमर्श किया. मुख्यमंत्री बघेल ने महाराष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गारे पेलमा सेक्टर-2 कोल ब्लॉक के क्लीयरेंस के लिए नियमानुसार यथासंभव जल्द मदद करने का आश्वासन दिया है.
महाराष्ट्र को गारे पेलमा-2 कोल ब्लॉक से नियमानुसार मिलेगा कोयला : सीएम भूपेश
रायगढ़ के गारे पेलमा-2 कोल ब्लॉक (Raigarh Gare Pelma Coal Block) के लिए सीएम भूपेश से महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने मुलाकात की है.
महाराष्ट्र के लिए आबंटित है ब्लॉक :मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को हुई मुलाकात में महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री राउत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की गारे पेलमा कोल ब्लाक गारे पेलमा सेक्टर-2 महाराष्ट्र की विद्युत कम्पनी (महाजेनको) को आबंटित है. महाराष्ट्र में विद्युत उत्पादन के लिए कोयला की आपूर्ति इस कोल ब्लॉक से की जानी है, जिससे आने वाले समय में कोयले की आपूर्ति की निरंतरता बनी रहे.
सीएम ने दिया आश्वासन :महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से कोल ब्लाक से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण कराने का आग्रह करते हुए इस कोल ब्लाक के लिए वन व्यपवर्तन और राज्य शासन की अनुशंसा का अनुरोध भी किया. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है. इस पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, ऊर्जा सचिव अंकित आनंद, महाराष्ट्र के विद्युत कम्पनी (महाजेनको) के सीएमडी संजय खंडारे, डायरेक्टर पुरषोत्तम जाधव, एक्जिक्यूटिव डारेक्टर नितिन बाघ उपस्थित थे.