छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गरियाबंद में दो दिनों में दो प्रेमी जोड़ों ने की खुदकुशी - प्रेमप्रसंग का मामला

गरियाबंद जिले में दो दिनों में दो प्रेमी जोड़ों ने खुदकुशी कर ली. सोमवार को सिटी कोतवली थानाक्षेत्र के कोदोहरदी जंगल में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. वहीं मंगलवार को जुगाड़ थाना के साहेबिन कछार में महिला और पुरुष का शव मिला. पुलिस ने जहर खा कर जान देने की आशंका जताई है.

Lover couple commits suicide in Gariaband
गरियाबंद में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 22, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 4:59 PM IST

गरियाबंद :गरियाबंद में बीते दो दिनों से लगातार प्रेमी जोड़ों की खुदकुशी (lovers commit suicide) के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोदोहरदी जंगल में एक प्रेमी जोड़ी ने पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली थी. सोमवार को जुगाड़ थाना के साहेबिन कछार गांव में भी महिला और पुरुष का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है. दोनों मामलों में जांच जारी है.

गरियाबंद में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

पहला मामला-

रविवार को एक 30 साल के युवक ने 18 साल की लड़की के साथ जंगल में पेड़ पर लटककर खुदकुशी (sucide in gariaband) कर ली थी. दोनों कोदोहरदी गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद SDOP संजय ध्रुव (Gariaband SDOP Sanjay Dhruv) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतारा गया था. पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय गरियाबंद भेज दिया गया था. कामता और युवती शनिवार को अपने घर से निकले थे और रविवार को दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले थे. कामता शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं.

दूसरा मामला-

सोमवार को जुगाड़ थाना के साहेबिन कछार गांव में महिला और पुरुष के शव मिले. गरियाबंद पुलिस (gariaband police) ने बताया कि मृतक परमेश्वर मरकाम और महिला साहेबिन कछार के रहने वाले थे. परमेश्वर शादीशुदा था, जबकि महिला यादव विधवा थी. स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर पुलिस फिलहाल इसे प्रेम प्रसंग का मामला (love affair) मान रही है. परमेश्वर और महिला दोनों के बच्चे हैं. वे रात के अंधेरे में घर से निकले थे. आशंका जताई जा रही है नदी किनारे पहुंचकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं ऐसा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे उन पर किसी का दबाव तो नहीं था.

घटनास्थल से जहर का डिस्पोजल बरामद
जानकारी मिलते ही जुगाड़ थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जब पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू की तो उन्हें नदी किनारे से जहर का डिस्पोजल बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मैनपुर भेजा. जहां डॉक्टर ने जहर खाने से मौत होने की पुष्टि की. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होगा.

गरियाबंद में 3 बच्चों के पिता ने 18 साल की लड़की के साथ लगाई फांसी

बीते कुछ दिनों में हुए सुसाइड के मामले

  • गरियाबंद में 25 मई को एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. महिला को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतका ने 25 मई को गांव के गौठान के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
  • बीते 13 जून को कवर्धा जिले में नदी किनारे पेड़ पर झूलती प्रेमी जोड़े की लाश मिली थी. घटना कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंझौली की थी. जहां शादी ना कर पाने के चलते प्रेमी जोड़े ने साथ में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था.
  • 17 जूनकोभी धमतरीजिले में एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली थी. जिससे मौके पर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में विवाद के चलते महिला ने ये कदम उठाया था.
Last Updated : Jun 22, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details