रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक शराब दुकान में पिस्तौल और चाकू की नोक पर लूट की कोशिश (attempted robbery in liquor store ) हुई है. लूट की घटना नाकाम होने के बाद बदमाशों ने एक ढाबा को निशाना बनाया. जहां पिस्तौल और चाकू की नोक पर बदमाशों ने ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों से मारपीट की और कैश लेकर फरार हो गए. इस मामले में डीडी नगर पुलिस (DD nagar police) ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
लूट की नीयत से पहुंचे थे शराब दुकान
सोमवार की रात चार बदमाश रायपुरा ब्रिज स्थित शराब दुकान पहुंचे. शराब दुकान में आरोपियों ने शराब खरीदने आए लोगों को डराते धमकाते हुए चाकू और पिस्तौल जैसा हथियार रखकर लूट के इरादे से दुकान के अंदर घुसने लगे, लेकिन इस दौरान सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने दुकान का शटर बंद कर दिया. शटर बंद होने के बाद आरोपियों ने गालीगलौज कर शटर को उठाने की कोशिश की. इसमें भी जब नाकाम हुए तो आरोपियों ने ढाबा को निशाना बनाया, जहां ढाबा संचालक से मारपीट करते हुए गल्ले में रखे पैसे ले उड़े.