छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कल से अनलॉक होगा रायपुर, नियमों का करना होगा पालन

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन कल से खत्म हो रहा है. लॉकडाउन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कल से सभी दुकानों के खुलने की बात कही है.

Minister Ravindra Chaubey
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Sep 28, 2020, 1:59 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में लॉकडाउन कल से खत्म हो जाएगा. लॉकडाउन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के साथ अधि​कारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी में मंगलवार से लॉकडाउन खुल जाएगा. राजधानी में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इस दौरान सभी नियमों का पहले की तरह ही पालन किया जाएगा. मंगलवार को सभी दुकान सुबह 8 बजे से खोल दी जाएगी.

मंत्री रविंद्र चौबे

पढ़ें-रायपुर: लॉकडाउन में भी कोरोना जांच कराने कोविड टेस्ट सेंटर में पहुंच रहे लोग

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा जिस तरह से परिस्थितियां सामने आई है इसकी वजह से लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी शासन-प्रशासन व्यवस्था पर नजर बनाए रखेगा. कहीं भी भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.रविंद्र चौबे के अनुसार अनलॉक होने के बाद सख्ती उससे भी ज्यादा रहने वाली है. इस बार बिना मास्क के दिखने वाले हर व्यक्ति पर जुर्माना किया जाएगा. इसके साथ ही रात 10 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी.

राजधानी तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के साथ बैठक में रायपुर कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए 21 सितंबर से 28 सितंबर तक के लिए राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब समीक्षा के बाद यह लॉकडाउन समाप्त किया जा रहा है. रायपुर में पूरे प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. रविवार को 462 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में अब तक कुल 32 हजार 239 मरीज मिल चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 611 हो गई है. रायपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 393 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details