रायपुर: देश-दुनिया और प्रदेश में कोरोना की बढ़ता संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने 14 दिन का लॉक डाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है.
लॉकडाउन को 14 दिन के लिए और बढ़ाया जाए : स्वास्थ्य मंत्री - स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण और उसकी तैयारियों को लेकर सरकार की ओर से जानकारी मांगी गई थी. साथ ही यह भी पूछा गया था कि क्या लॉक डाउन का समय बढ़ाया जाना चाहिए. जिस पर उनकी ओर से यह सुझाव दिया गया है कि इस लॉक डाउन को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाए. .
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण और उसकी तैयारियों को लेकर सरकार की ओर से जानकारी मांगी गई थी. साथ ही यह भी पूछा गया था कि क्या लॉक डाउन का समय बढ़ाया जाना चाहिए. जिस पर उनकी ओर से यह सुझाव दिया गया है कि इस लॉक डाउन को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाए.
बता दें कि प्रदेश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. इसके बाद लॉक डाउन खोला जाए या नहीं खोला जाए इसको लेकर सरकार मंत्रणा कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से सुझाव भी मांगे गए हैं कि प्रदेश की स्थिति वर्तमान में कोरोना संक्रमण को लेकर कैसी है उसके बाद ही इस लॉक डाउन को खोले जाने या फिर बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जाएगा.