छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मरवाही का महासमर LIVE:भूपेश-रमन की सभाएं - bhupesh baghel meetings in Marwahi

Live updates of the election meeting for Marwahi by-election
मरवाही का महासमर

By

Published : Oct 29, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 3:30 PM IST

15:29 October 29

15 साल तक हुई मरवाही की उपेक्षा

मरवाही उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया में सभा को संबोधित करते हुए गौरेला पेंड्रा जिले की गौरवशाली इतिहास को दोहराया. सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सरकार पर हमला बोलते हुए रमन कार्यकाल के 15 साल में मरवाही में विकास नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, विकास यात्रा रमन सरकार ने निकाली परंतु विकास मरवाही तक उनके 15 साल के कार्यकाल में भी नहीं पहुंचा.

13:07 October 29

बीजेपी ने की जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत

बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक से जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय की आचार संहिता उल्लघंन किए जाने की शिकायत की. बीजेपी ने कांग्रेस के पक्ष प्रचार प्रसार करने और शिक्षकों को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने हेतु उत्साहित करने का आरोप लगाया है. मरवाही में निष्पक्ष चुनाव हेतु केंद्रीय सुरक्षा बल की नियुक्ति की मांग भी की है. मरवाही भाजपा चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी व जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने शिकायत की है. 

12:31 October 29

मरवाही का महासमर LIVE: सिंहदेव पहुंचे मरवाही

मरवाही उपचुनाव के लिए मंत्री टीएस सिंहदेव मरवाही विधानसभा के लालपुर गांव पहुंच गए हैं. सिंहदेव चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.डॉ केके धुव्र के पक्ष में लोगों से मांगेंगे समर्थन.

मरवाही उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों तक मरवाही क्षेत्र में रहकर 7 सभाओं को संबोधित करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भी आज मरवाही दौरा है. वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के साथ बीजेपी भी प्रचार करने में पीछे नहीं है. लगातार बीजेपी नेता मरवाही का दौरा कर रहे हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई नेताओं की सभाएं हैं. इसके साथ ही वे जनसंपर्क भी करेंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details