अजीत जोगी के दिमाग में हलचल देखी गई है. शाम 4 बजे किए गए ईईजी टेस्ट में दिमाग में बहुत थोड़ी सी हलचल देखी गई है.उनकी आंखों की पुतलियां जो शुरू दिन से फैली हुई थी, उसके फैलाव में थोड़ी कमी आई है. हृदय, ब्लड प्रेशर, और यूरिन आउटपुट भी नियंत्रित है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत अब भी गंभीर है.
EEG टेस्ट में दिखी जोगी के दिमाग में हलचल लेकिन हालत नाजुक
19:07 May 12
अजीत जोगी के दिमाग में देखी गई हलचल
16:27 May 12
जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.उन्होंने रेणु जोगी और अमित जोगी से उनके स्वास्थ की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि 'उनकी हालत वैसे ही बनी हुई है जोगी हमेशा मौत को मात देकर निकलकर आए है. उनके स्वस्थ होने की सभी कामना करें.'
12:13 May 12
जोगी की हाल जानने अस्पताल पहुंचे सिंहदेव
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अस्पताल पहुंचे हैं. रेणु जोगी, अमित जोगी के साथ विधायक धमरजीत सिंह और बीजेपी विधायक देवजीभाई पटेल भी अस्पताल में मौजूद हैं.
11:37 May 12
जोगी को दी जा रही ऑडियो थेरेपी
अजित जोगी स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. मस्तिष्क गतिविधियां नहीं होने की वजह से उन्हें ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. हेडफोन के जरिए जोगी को उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं. इस दौरान उनकी दवा भी बदली गई है. इसके साथ ही उनके ब्रेन की गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है. उन्हें पता लेजा गाड़ी वाला, मोर संग चलो रे, अरपा पैरी के धार, रोंगों बती रे रोंगों बती, पर्वतों से आज मैं टकरा गया...जैसे उनकी पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं.
09:19 May 12
चौथे दिन भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर
आज चौथे दिन भी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि अजीत जोगी अभी भी कोमा में हैं और उनका ब्रेन लगभग नहीं के बराबर काम नहीं कर रहा है. इस दौरान अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी को देखने उनके शुभचिंतक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सभी पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं. अजीत जोगी को देखने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ बीजेपी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे हैं. फिलहाल अजीत जोगी को अगले 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.