रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के 6 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 10 रह गई है. ठीक हुए मरीजों में सभी दुर्ग के रहने वाले हैं. सभी मरीजों के टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है.
LIVE : 6 मरीजों को एम्स रायपुर से किया गया डिस्चार्ज, छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 10 - रायपुर कोरोना
14:33 May 10
दुर्ग के 6 मरीजों को एम्स रायपुर से किया गया डिस्चार्ज
12:32 May 10
दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में तैनात गार्ड रैपिट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव
दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में तैनात गार्ड रैपिट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गार्ड का सैंपल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जांच पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है.
12:31 May 10
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की राशि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिलों को 1.20 करोड़ रुपए जारी किए हैं. मुख्यमंत्री सहायता कोष से अबह तक जिलों को 10.40 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं.
09:12 May 10
छत्तीसगढ़ कोरोना LIVE : छत्तीसगढ़ में अब कुल 10 एक्टिव केस
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के लिए शनिवार का दिन बेहद अच्छा रहा. 21 संक्रमितों में से 5 पूरी तरह से ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 16 एक्टिव केस बचे हैं. जिनमें दुर्ग के 8, सूरजपुर के 4, कवर्धा के 3 और रायपुर का एक मरीज शामिल है. एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक सभी 16 संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही ये लोग भी ठीक हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ में अब तक 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा.