रायपुर:प्रदेश के भी प्राथमिक स्कूलों में अब भाषाई सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के जरिए बच्चों के घर में बोली जाने वाली भाषा की जानकारी लेकर बच्चों की पढ़ाई के लिए नई योजना तैयार की जाएगी. महाप्रबंधक समग्र शिक्षा नरेन्द्र दुग्गा (General Manager Samagra Shiksha Narendra Dugga) ने बताया कि 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हर राज्य को भाषाई सर्वेक्षण (Linguistic survey in Chhattisgarh under National Education Policy ) करने का जिम्मा सौंपा गया है. छत्तीसगढ़ पूरी गंभीरता के साथ यह भाषाई सर्वेक्षण करना चाहता है. इस सर्वेक्षण की मदद से छत्तीसगढ़ में प्राथमिक कक्षाओं की भाषाई विविधता पर आंकड़े जुटा पाएंगे और भाषाई परिदृश्य को भी ठीक से समझ सकेंगे. इसके आधार पर राज्य में आगे की शिक्षा नीति और क्षमता निर्माण की रणनीति में मदद मिलेगी.
सर्वे के आधार पर तैयार होगी बच्चों की पढ़ाने की योजना
छत्तीसगढ़ में बच्चे छत्तीसगढ़ी दोरली, हल्बी, भतरी, धुरवी, गोंडी, सादरी, कमारी, कुडुख, बघेली, सरगुजिया, बैगानी, माड़िया के अलावा अंतर्राज्यीय भाषाओं में उड़िया, बंगला, मराठी और तेलुगु में किताबें पढ़ रहे हैं. कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के लिए स्थानीय भाषा में किताबों का प्रकाशन स्कूल शिक्षा विभाग ने किया है. नई शिक्षा नीति में भी मातृ भाषा और क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई पर जोर दिया गया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से तैयार की गई किताब में एक पेज हिन्दी का, दूसरा पेज स्थानीय भाषा में तैयार किया गया है.