छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर होगी हल्की वर्षा,जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ? - Chhattisgarh Meteorological Department

छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई (Light rain will in Chhattisgarh) है. विभाग की माने तो प्रदेश में 10 जून को मॉनसून सक्रिय हो सकता है.

light-rain-will-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर होगी हल्की वर्षा

By

Published : Jun 6, 2022, 12:27 PM IST

रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. लेकिन पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक बना हुआ है. जिसके कारण गर्मी की तपिश भी बढ़ गई (Heat in Raipur) है. सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने और कई जगहों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department ) का कहना है कि 10 जून के आसपास छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक दे सकता है. राजधानी में शनिवार की तुलना में अधिकतम तापमान रविवार को थोड़ा कम था. लेकिन बलौदा बाजार के अर्जुनी में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा मौसम : मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि ''एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग में रहने की संभावना (Rain in bastar Chhattisgarh )है.''

कहां पर कितना है तापमान :रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 , अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में 8 से 10 जून के बीच पहुंच सकता है मानसून

10 सालों में रायपुर में मानसून प्रवेश की स्थिति :रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया (Light rain will in Chhattisgarh) था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था.साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details