छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी में छाए बादल, लोगों को गर्मी से मिली राहत - रायपुर में हल्की बारिश

राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. तेज गर्मी के बीच तापमान में आई गिरावट से राजधानी के लोगों को राहत मिली है.

light rain in Raipur since morning
रायपुर में हल्की बारिश

By

Published : Jun 2, 2020, 2:20 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में मौसम ने करवट बदली है, तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है, जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है इस वजह से आज राजधानी में हल्की बारिश देखने को मिली है.

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी, जिससे राजधानी के लोग गर्मी से सभी परेशान थे. राजधानी में पारा 45 डिग्री तक चढ़ गया था. मंगलवार सुबह से हुई हल्की बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. सुबह से ही बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मानसून आ चुका है और 1 सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ में भी मानसून देखने को मिल सकता है.

निसर्ग तूफान का खतरा

बता दें कि देश के कुछ राज्यों में भयंकर तूफान का खतरा मंडरा रहा है. अम्फान के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा है. इसे देखते हुए तटीय क्षेत्रों में सर्वेक्षण के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं.भारतीय मौसम विभाग की मानें, तो निसर्ग तूफान तीन जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है. जानकारी के मुताबिक करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details