रायपुर:रविवार को एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम के इस बदलाव में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा और राजधानी में रविवार को शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना, रायपुर में भी बरस सकते हैं बादल - Meteorological Department Chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में रविवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में शाम के समय हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण झारखंड से ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए तेलंगाना तक 0.9 किलोमीटर पर स्थित है जबकि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उसके आसपास में 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Last Updated : Apr 5, 2020, 2:30 PM IST