रायपुर: NCRB ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. जिसमें देश के सभी राज्यों में अपराधिक मामलों की रिपोर्ट पेश की (Leader of Opposition Chandels allegation) गई है. रिपोर्ट में रेप के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 12वें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में साल 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए हैं. यानी हर दिन लगभग तीन रेप की घटनाएं हो रही हैं. 2019 से 2022 तक इन 3 वर्षो में 3 लाख से ज्यादा अपराधिक मामले रजिस्टर हुए हैं. बुजुर्गो के खिलाफ अपराधों में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराध में भी भारी इजाफा हुआ है. पॉस्को एक्ट में 2361 केस दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.
प्रदेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी है. पूरा प्रदेश अपराधियों का शरणस्थली बन गया है. रोज नए अपराध घटित हो रहे हैं. चोरी, डकैती, छेड़छाड़, साइबर क्राइम से लेकर अनाचार के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता है. प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस व प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण और अपराधियों को सत्ता दल के प्रभावी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए पुलिस चाह कर भी अपराधियों तक नहीं पहुंच रही है. खुलेआम अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए अपराध के कारण आम जनता सहमी और डरी हुई है."