रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. प्रश्नकाल में गोबर चोरी का मुद्दा विपक्ष ने उठाया. इसे लेकर बीजेपी और जेसीसी(जे) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान गोबर चोरी की बात को लेकर सदन में जमकर ठहाके लगे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गोबर चोरी को लेकर सदन में सवाल उठाया. इस बात पर सदन में मौजूद अन्य लोगों ने एक-दूसरे की चुटकी ली. धरमलाल कौशिक ने नेवरा गांव के मॉडल गोठान की के खंडहर होने की बात कही उन्होंने कहा कि इस गोठान में ताला लग गया है. इस बाद भी यहां से गोबर चोरी होने और बहने का मामला सामने आया है. गोबर बहने का मामला भी तब सामने आया जब बारिश का मौसम ही नहीं था. इस बीच विधायक धरमजीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर से कोटा मार्ग पर अक्सर बड़ी संख्या मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. मवेशी गोठान में कम औैर सड़कों पर ज्यादा नजर आते हैं.