छत्तीसगढ़ में आज में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वही 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2694 पहुंची है और एक्टिव मरीजों की संख्या 619 है.
COVID-19 UPDATE: 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल, 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में - chhattisgarh corona update
![COVID-19 UPDATE: 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल, 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में latest update on covid19 in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7811836-thumbnail-3x2-img.jpg)
21:56 June 29
84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
17:01 June 29
25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल
स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है. विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल हैं.
13:01 June 29
गरियाबंद में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव
गरियाबंद जिले के शहरी इलाके का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्यकर्मी गरियाबंद जिले के मलेरिया विभाग के टीबी यूनिट में पदस्थ था. स्वास्थ्यकर्मी का सैंपल 26 जून को गरियाबंद से भेजा गया था. स्वास्थ्यकर्मी को मिलाकर जिले में एक्टिव पॉजिटिव केस 11 हो गई है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
06:05 June 29
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 619, कुल मरीज 2,694
छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 694 है. एक्टिव केस की संख्या 619 हो गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
रविवार को इन जिलों से मिले कोरोना संक्रमित-
- राजनांदगांव- 25
- रायगढ़-12
- बिलासपुर - 9
- कवर्धा - 8
- दुर्ग - 7
- गरियाबंद - 6
- रायपुर - 5
- बलौदाबाजार - 4
- जांजगीर-चांपा - 3
- कांकेर - 2
- बलरामपुर- 1
- दंतेवाड़ा - 1
- नारायणपुर - 1