कांकेर के जंगलवार कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. रविवार को यहां एक ही दिन में 18 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ 18 जवानों के पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल जवानो के परिवार समेत संपर्क में आए दूसरे जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.
COVID 19 UPDATE: कांकेर के जंगलवार कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 18 जवान पॉजिटिव - chhattisgarh corona update
![COVID 19 UPDATE: कांकेर के जंगलवार कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 18 जवान पॉजिटिव latest update on covid 19 in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8782152-thumbnail-3x2-img.jpg)
01:14 September 14
कांकेर के जंगलवार कॉलेज में 18 जवान कोरोना पॉजिटिव
23:55 September 13
प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि, 16 मौतें
छत्तीसगढ़ में रविवार को 2 हजार 228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिससे राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 63 हजार 991 हो गई है. इनमें से 3 हजार 953 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के 31 हजार 505 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से रविवार को 16 मौतें हुई हैं.
06:28 September 13
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 61 हजार 763, कुल 539 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार को रिकॉर्ड 3 हजार 120 मरीजों की पुष्टि हुई है.इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हजार 763 हो गई है. शनिवार को 855 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 33 हजार 246 मरीजों का इलाज जारी है.
प्रदेश में शनिवार को 21 लोगों की मौत हुई है. अब तक के आंकड़ों की बात करें तो 539 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.