छत्तीसगढ़

chhattisgarh

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से 8 की मौत

By

Published : Aug 4, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 9:33 PM IST

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

21:31 August 04

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 8 और मौतें

छत्तीसगढ़ में मंगलवार 280 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 427 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मंगलवार को 8 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 69 लोगों की जान जा चुकी है. 

20:53 August 04

कांकेर में 3 आर्मी के जवान पाए गए कोरोन पॉजिटिव

कांकेर : नरहरपुर ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तीनों आर्मी के जवान हैं. नरहरपुर के आईटीआई सेंटर में क्वॉरेंटाइन किये गए 37 लोगों में से 21 लोग की जांच की गई है. जिसमें छुट्टी से लौटे 3 आर्मी जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीएमओ प्रशांत सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

20:52 August 04

होम आइसोलेशन के लिए नोडल अधिकारी को मरीज कर सकेंगे आवेदन

रायपुर: कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद मरीज के आवास के भौतिक सत्यापन के बाद ही अनुमति दी जाएगी. इस दौरान होम आइसोलेशन में शासन द्वारा निर्धारित नियमों पालन करना अनिवार्य होगा. 

15:33 August 04

सरगुजा में एक कोरोना से संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम

सरगुजा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. मरीज अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती था. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात और मंगलवार की दोपहर मरीज को हार्ट अटैक आया था, दोपहर में आए दूसरे हार्ट अटैक के बाद हुई मरीज की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है. 

12:28 August 04

अज्ञात लाश की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

महासमुंद: तुमगांव थानाक्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. गाइडलाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

06:12 August 04

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. सोमवार देर रात तक कुल 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 820 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो राज्य में इस समय तक 2 हजार 503 मरीजों का इलाज जारी है. सोमवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जो महासमुंद, राजनांदगांव और रायपुर के निवासी थी. छत्तीसगढ़ में अब तक 61 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 

Last Updated : Aug 4, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details