छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 380 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. वहीं 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,720 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से शनिवार को एक और मौत हुई है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, कुल 2,720 एक्टिव केस
22:30 August 01
छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत
14:26 August 01
अभनपुर के नवापारा में एक ही परिवार के 14 संक्रमित
अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में 14 कोरोना संक्रमितों का पहचान हुई हैं.सभी संक्रमित नगर के वार्ड 2 के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसमें 7 महिलाएं, 2 बच्चे और 5 पुरुष शामिल है.
06:18 August 01
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार, एक्टिव केस 2,908
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात तक 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 192 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 908 हो गई है. छत्तीसगढ़ में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 54 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात तक राजधानी में 184 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,411 हो गई है, वहीं अब तक कुल 2,895 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.