छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. प्रदेश के हर हिस्सों से रोजाना कई केस सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग सकते में है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 338 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6731 है. इसमें से 4567 रिकवरी और 2128 एक्टिव केस शामिल हैं, जबकि 36 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 338 नए केस आए सामने, 2 की मौत, संक्रमितों की संख्या 4500 के पार - chhattisgarh corona update
22:05 July 24
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 338 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 2 हजार पार
20:26 July 24
कांकेर: BSF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव, कोयलीबेड़ा कैंप से 13 जवान
कांकेर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कांकेर में बीएसएफ के 14 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 13 जवान कोयलीबेड़ा और 1 जवान भानुप्रतापपुर कैम्प से बताया जा रहा है. अब तक 127 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 119 जवान बीएसएफ के हैं.
13:41 July 24
सूरजपुर के निजी बैंक का विजिटर निकला कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर के निजी बैंक में विजिट करने आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. ये शख्स अकाउंटेंट है और एक सप्ताह पहले सूरजपुर के बैंक में विजिट करने आया था. शख्स का सैंपल अंबिकापुर स्वास्थ्य विभाग ने लिया था. शख्स के वापस लौटने पर उसकी सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव थी. इसके बाद विभाग ने बैंक को सैनिटाइज कराने के बाद सील कर दिया है. बैंक कर्मचारियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
06:10 July 24
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 371 संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 34
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी रायपुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा कुल 205 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल 371 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 370 हो गई है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 949 है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से 4 मरीज रायपुर से थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.