छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 40 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 52 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्जार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कोविड-19 के 637 एक्टिव केस हैं. अब कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3065 केस हो गए हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. बता दें कि कांकेर में 8 नए जवान कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं , जिसमें से सभी अंतागढ़ कैंप के हैं. कांकेर के अंतागढ़ के कैंप में अब तक कोरोना के चपेट में 30 जवान आ चुके हैं. कांकेर के सीएमएचओ जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस 637
21:01 July 03
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 40 नए मरीजों की पहचान, 637 एक्टिव केस
20:59 July 03
कांकेर में 8 नए जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में 8 नए जवानों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सभी अंतागढ़ कैंप के हैं. कांकेर के अंतागढ़ के कैंप में अब तक कोरोना के चपेट में 30 जवान आ चुके हैं.
11:45 July 03
स्वास्थ्य विभाग का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, विभाग के अधिकारी आइसोलेशन में
रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. रायगढ़ शहर में 3 और लैलूंगा में 2 मरीज मिले हैं. जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. आज शहर में मिले 3 कोरोना पीड़ित मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ड्राइवर है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारियों को आइसोलेशन में रखा गया है.
06:00 July 03
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंचा
छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के कुल 72 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 59 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 13 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 637 है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित
- रायपुर-17
- बेमेतरा-12
- जगदलपुर-10
- बिलासपुर- 9
- बलरामपुर-7
- जांजगीर-चांपा-5
- दंतेवाड़ा-4
- सरगुजा-3
- कोरबा-1
- रायगढ़-1
- मुंगेली-1
- कांकेर-1
- बालोद- 1