छत्तीसगढ़ में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजनांदगांव से 53 और दुर्ग से 5 नए मरीज मिले हैं.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 50 से ज्यादा नए मरीज मिले, 690 से ज्यादा एक्टिव - एम्स रायपुर
22:56 June 20
58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
20:40 June 20
49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
छत्तीसगढ़ में आज कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 63 कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 697 है.
17:13 June 20
सुकमा में CRPF के तीन जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
सुकमा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीआरपीएफ के तीन जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीनों जवान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे, कलेक्टर चंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
12:29 June 20
नेवई थाने में 3 कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव
दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नेवई थाने के 3 कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में लगाई गई थी. तीनों कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद नेवई थाने को सील कर दिया गया है.
12:22 June 20
क्वॉरेंटाइन सेंटर में बुजुर्ग की मौत
क्वॉरेंटाइन सेंटर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है. बिलाईगढ़ ब्लॉक के पुरगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बुजुर्ग रह रहा था. बुजुर्ग की मौत शुक्रवार शाम 6 बजे हुई थी. अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं पहुंचा था. बिलाईगढ़ बीएमओ सुरेंद्र खुंटे ने इस बात की पुष्टि की है.
06:11 June 20
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कुल 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश से 103 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 703 है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 2018 है.