छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CHHATTISGARH UPDATE: कोरबा में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, प्रदेश में कुल संक्रमित 1700 के पार

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : Jun 16, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

17:57 June 16

गरियाबंद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

गरियाबंद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि युवक रायगढ़ से लौटा था जो होम क्वॉरेंटाइन में था . बता दें कि गरियाबंद में आज ही 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 

12:18 June 16

कोरोना वायरस संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

जिला कुल केस  एक्टिव केस मौत
दुर्ग  68 38 3
राजनांदगांव  89 38 0
बालोद 41 6 0
बेमेतरा 37 18 0
कवर्धा 88 48 0
रायपुर  151 102 1
धमतरी  8 2 1
बलौदाबाजार 164 80 0
महासमुंद 73 17 1
गरियाबंद  17 10 0
बिलासपुर 167 84 1
रायगढ़ 68 26 1
कोरबा 254 178 0
जांजगीर-चांपा 141 104 0
मुंगेली 116 34 0
गौरेला पेंड्रा मरवाही 3 0 0
सरगुजा 27 1 0
कोरिया 48 19 0
सूरजपुर  15 6 0
बलरामपुर 71 53 0
जशपुर 85 49 0
जगदलपुर 5 2 1
कोंडागांव 3 3 0
कांकेर 26 8 0

10:04 June 16

महासमुंद में एक कोरोना पॉजिटिव

महासमुंद में देर रात एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.इसके साथ ही जिले में कुल 17 एक्टिव मरीज हो गए हैं. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा है.
 

06:05 June 16

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव की संख्या 1700 के पार

छत्तीसगढ़ में सोमवार को नए 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 116 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार 715 है. वहीं प्रदेश में अभी 875 एक्टिव केसेज हैं. कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार देर रात तक आई रिपोर्ट में कोरबा से 16,बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव से 02-02, कोरिया और रायपुर से 1-1 मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. मरीज एम्स रायपुर में भर्ती था. मरीज पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

इस जिले के मरीज हुए डिस्चार्ज-

  • बलौदाबाजार और बिलासपुर से 19-19
  • सूरजपुर से 15
  • रायगढ़ से 12
  • जांजगीर से 10
  • रायपुर और दुर्ग से 8-8
  • महासमुंद से 7
  • कोरिया से 6
  • राजनांदगांव से 5
  • बलरामपुर और जशपुर से 3-3
  • सूरजपुर से 1
Last Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details