छत्तीसगढ़

chhattisgarh

COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 803 एक्टिव केस

By

Published : Jun 7, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 12:52 AM IST

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड-19 अपडेट

00:49 June 09

37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, 27 मरीज हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 और जशपुर में 1 मरीज की पहचान हुई है. वहीं 27 मरीज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 858 है. 

22:36 June 07

छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को किया रिवाइज

रायपुर: सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को किया रिवाइज किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, ICMR ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग की योजना तैयार की है. जिन रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा, जिन रोगियों को हल्के लक्षण हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर 10 दिनों के लिए सुविधाओं में रखा जाएगा और उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी.

21:36 June 07

76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में आज कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1073 हो गया वहीं अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है.   

17:16 June 07

कोरोना के 23 नए मामले मिले

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है.23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पहचान की गई है. रायपुर से 11, दुर्ग से 6, कवर्धा से 3, जांजगीर-चांपा से 2 और कोरबा से एक मरीज मिला है. 

15:09 June 07

59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर से 36, कवर्धा से 12, कोरबा से 8 और दुर्ग से 3 नए मरीज मिले हैं.  

13:56 June 07

कल देर रात मिले 75 कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश में देर रात तक 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से कवर्धा से 42,रायपुर से 11, दुर्ग से 6, जशपुर और बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़,महासमुंद, कोरबा, बिलासपुर से 2-2 और बेमेतरा से 1 पॉजिटिव मरीज मिला है.

12:22 June 07

रायपुर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत

रायपुर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. मृतक 25 दिन पहले बिहार से आया हुआ था. कोरोना वायरस के लक्षण पाने के बाद उनका सैंपल लिया गया था. 

12:21 June 07

हैदराबाद से वापस लौटे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाई फांसी

गरियाबंद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद से लौटा था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

07:04 June 07

COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें AIIMS रायपुर का एक डॉक्टर और लैब टेक्निशियन शामिल है.                       

Last Updated : Jun 9, 2020, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details