छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: दिन भर में कोरोना के 105 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव 647 - corona update in chhattisgarh

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 5, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:57 PM IST

21:41 June 05

रायपुर एम्स में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने

एम्स में कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद 17 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें- 

  • रायपुर - 1
  • बलौदाबाजार - 1
  • दुर्ग - 5
  • बालोद - 4
  • राजनांदगांव - 4
  • कबीरधाम - 2 मामले सामने आए हैं.    

20:18 June 05

प्रदेश में कोरोना कहर जारी, दिन भर में 90 नए केस आए सामने

रायपुर:प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 90 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें-

  • कोरबा से 40
  • बलौदाबाजार से 15
  • बिलासपुर से 14
  • रायगढ़ से 13
  • रायपुर से 03
  • राजनांदगांव से 02
  • दुर्ग, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले हैं.

पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. अब तक लिए गए सैंपलों में कुल 78 हजार 1 सौ 34 सैंपलों के परिणाम निगेटिव आए हैं. और 2 हजार 7 सौ 78 सैंपल्स की जांच जारी है. 

कुल डिस्चार्ज मरीज

  • डिस्चार्ज किए गए मरीजों में रायपुर से 10
  • बलौदाबाजार और बिलासपुर से 3-3
  • बेमेतरा से 2
  • बालोद और कवर्धा से 1-1
  • रायपुर माना के कोविड अस्पताल से 15
  • बालोद से 5
  • बेमेतरा, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली और कांकेर से 2-2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

प्रदेश में कुल 630 एक्टिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 81 हजार 7 सौ 73 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके सैंपलों की जांच की गई है. अब राज्य में कोरोना से प्रभावित कुल 630 सक्रिय मरीज हैं. इसमें एसआरएल प्राईवेट लैब में पाए गए 2 पॉजिटीव केस भी शामिल हैं.

16:13 June 05

शुक्रवार को अब तक 63 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव 628

शुक्रवार को अब तक 63 नए मरीज मिले हैं. कुल एक्टिव केस 628 हो गए हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 836 हो गया है. 206 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं. 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

जिला  एक्टिव केस डिस्चार्ज मौत  कुल केस
 दुर्ग      5  10  1  16
राजनांदगांव  47  1  0  48
बालोद                     24  13  0  37
बेमेतरा                   12  8  0  20
कवर्धा   15  12  0 27 
रायपुर  20  8  1  28
धमतरी  5  0
बलौदाबाजार  62  7  0  69
महासमुंद  51  0  0  51
गरियाबंद  6  4  0  10
बिलासपुर  69  14  1  84
रायगढ़  29  10  0  39
कोरबा   62  32  0  94
जांजगीर-चांपा  33  14  0  47
मुंगेली  47  39  0  86
गौरेला-पेंड्रा मरवाही  3  0  0  3
सरगुजा  3  6  0  9
कोरिया  34  5  0  39
सूरजपुर  3  7  0  10
बलरामपुर  13  5  0  18
जशपुर  70  1  0  71
जगदलपुर  3  0  0  3
कांकेर  11  9  0  20

15:21 June 05

कोरबा में 40 नए मरीज

कोरबा जिले में एक साथ कोरोना संक्रमित 40 मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं. कुरुदममाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 36 मरीज मिले हैं. जटगा और हरीमंगलम क्वॉरेंटाइन सेंटर से 2-2 मरीज मिले हैं.

12:17 June 05

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कबीरनगर इलाका सील

रायपुर का कबीरनगर इलाका सील कर दिया गया है. कबीरनगर में गुरुवार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का महौल है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने इलाका सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी लोगों के घरों में जाकर उनकी जांच कर रहे हैं. 

09:36 June 05

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव केस

जिला   एक्टिव केस  डिस्चार्ज  मौत कुल केस
दुर्ग   5 10 1 16
राजनांदगांव 44 1 0 45
बालोद   24 13 0 37
बेमेतरा 12 8 0 20
कवर्धा 15 12 0 27
रायपुर 17 8 1 26
धमतरी 5 1 0 6
बलौदाबाजार 59 7 0 66
महासमुंद 51 0 0 51
गरियाबंद 6 4 0 10
बिलासपुर 69 14 1 84
रायगढ़ 16 10 0 26
कोरबा 22 32 0 54
जांजगीर-चांपा 33 14 0 47
मुंगेली 47 39 0 86
गौरेला-पेंड्रा मरवाही 3 0 0 3
सरगुजा 3 6 0 9
कोरिया 33 5 0 38
सूरजपुर  3 7 0 10
बलरामपुर 12 5 0 17
जशपुर 70 1 0 71
जगदलपुर  3 0 0 3
कांकेर  11 9 0 20

06:43 June 05

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सामने आए 93 मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गुरुवार को सामने आए हैं. गुरुवार को कुल 93 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 565 पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में 773 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से 206 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. बिलासपुर जिले में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details