छत्तीसगढ़ में आज कुल 82 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वही 46 कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में अब कुल 735 एक्टिव केस है.
COVID-19 UPDATE: कोविड अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 735 - एम्स रायपुर
21:08 June 18
82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
21:07 June 18
राजनांदगांव में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव
राजनांदगांव जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. 2 चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगढ़ और राजनांदगांव शहर के लखोली में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री लाने की तैयारी की जा रही है.
21:07 June 18
शंकराचार्य कोविड हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
दुर्ग जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, पुलिस के 3 जवान, शंकराचार्य कोविड हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर , 3 ग्रामीण और अमेरिका से लौटी महिला पॉजिटिव पाई गई, जिले में कुल 47 एक्टिव केस है.
16:03 June 18
नक्सलियों के बीच कोरोना का खौफ
बीजापुर : कोरोना वायरस का खौफ अब नक्सलियों के बीच भी देखने को मिल रहा है. बटालियन कमांडर हिड़मा ने महिला नक्सली सावित्री को संगठन से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला नक्सली सावित्री में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. महिला नक्सली पुलिस को पेद्दाकव्वाली के जंगलों में मिली.
16:02 June 18
पामगढ़ कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत
जांजगीर-चांपा : पामगढ़ के जेवरा गांव में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल जांच कर 14 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे.
06:16 June 18
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल केस 1864
छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 71 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राहत की खबर ये भी है कि प्रदेश में 148 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1 हजार 864 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 756 है. वहीं कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 9 है.
बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीज-
- रायपुर- 25
- जांजगीर-चांपा- 10
- बलौदाबाजार- 8
- रायगढ़- 5
- बेमेतरा-4
- कोरबा-4
- गरियाबंद-4
- महासमुंद-4
- जशपुर-3
- दुर्ग- 2
- राजनांदगांव-1
- मुंगेली- 1