छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 113 नए कोरोना पॉजिटिव, 84 हुए ठीक - एम्स रायपुर

latest covid19 update in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट

By

Published : Jun 14, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:33 PM IST

22:26 June 14

113 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

21:50 June 14

कोरबा में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

कोरबा जिले में एक साथ 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं बलरामपुर जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

12:52 June 14

महासमुंद में 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव, गर्भवती महिला भी शामिल

कोविड-19 ट्रैकर

महासमुंद जिले में देर रात 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 42 है. शनिवार देर रात मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इनमें 6 पुरूष और 2 महिला शामिल हैं.  इनमें से बसना विकासखंड से 6, कोटेनदरहा से 2,ललितपुर टुकड़ा 2,कुसमुर और उडेला से 1-1 ,पिथौरा से 1 और बागबाहारा के कोकड़ीमरारपारा गांव से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. बता दें इनमें से एक महिला गर्भवती है.

12:49 June 14

एम्स का गार्ड कोरोना पॉजिटिव,डेली करता था अप-डाउन

रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. पॉजिटिव मरीज एम्स में गार्ड का काम करता है.युवक भखारा के भेलवा कूदा गांव का रहने वाला है. युवक डेली अप-डाउन करता था. 

08:27 June 14

दंतेवाड़ा में भी पहुंचा कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमण बस्तर संभाग के केवल 2 जिलों तक ही सीमित था, लेकिन दंतेवाड़ा में भी 2 शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दंतेवाड़ा का ये पहला मामला है. अभी इसके साथ ही बस्तर संभाग के 7 में से 4 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है.  बीजापुर,नारायणपुर और सुकमा छत्तीसगढ़ के 3 ऐसे जिले है जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

07:43 June 14

शनिवार को आए कोरोना के 105 नए मामले

शनिवार को प्रदेश भर से कुल 105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से रायपुर से 15, कोरबा,बलौदाबाजार और राजनांदगांव से 13- 13, बेमेतरा से 10, दुर्ग से 9, बिलासपुर से 8, महासमुंद से 8, कवर्धा से 5, जांजगीर चांपा और बलरामपुर से 3-3, दंतेवाड़ा से 2 और कोरिया, बेमेतरा और धमतरी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

07:37 June 14

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल  एक हजार 550 मामले सामने आ चुके है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 913 हो गई है. इस बीज प्रदेश में राहत की खबर ये भी है कि शनिवार को कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों  की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details