रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (New Omicron variants of Corona) का खतरा प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. हालांकि अभी तक नए वेरिएंट से कोई भी संक्रमित मरीज अभी तक सामने नहीं आया है.
प्रदेश में आज 22 हजार 124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 38 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, प्रदेश में आज 1 की मौत कोरोना से हुई है. पॉजिटिविटी दर 0.17% रहा. प्रदेश के 2 जिलों में आज एक भी नागरिक कोरोना संक्रमित नहीं मिला. इनमें बेमेतरा और नारायणपुर का नाम शामिल है.