छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Latest Chhattishagarh News: छत्तीसगढ़ में 9 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन - यूपी चुनाव 2022

latest chhattishagarh news
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Jan 13, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 8:10 PM IST

20:09 January 13

छत्तीसगढ़ में 9 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

बघेल सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात दी है. सभी आईएएस अधिकारी 2013 बैच के हैं. प्रमोशन पाने वाले आईएएस में 5 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. 9 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद इन अफसरों को प्रमोट किया गया है. पदोन्नति पाने वाले सभी आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

20:04 January 13

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह से करीब 5 घंटे तक हुई पूछताछ

रायपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह से करीब 5 घंटे तक EOW और एसीबी की टीम ने पूछताछ की है. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक यह पूछताछ चली. EOW और एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के बारे में उनसे कई ताबड़तोड़ सवाल किए. जीपी सिंह से पेन ड्राइव की जानकारी मांगी गई. इस बात को लेकर भी सवाल किए गए कि रायपुर से फरार होने ने उनकी मदद किसने की.

19:06 January 13

नकली इंजन ऑयल की बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में अलग-अलग कंपनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राकेश पिंजवानी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गोडाउन पर भी छापा मारा है. नकली ऑयल बनाने की मशीन और सामान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई भनपुरी के गोल्डन मार्केट में की है

18:46 January 13

मुंगेली में वनवासियों ने किया चक्का जाम

मुंगेली में वनवासियों ने लोरमी-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया है. सभी प्रदर्शनकारी वनवासी उत्तम ध्रुव और भगावत को गिरफ्तार करने का विरोध किया है. अतिक्रमण के मामले में वन विभाग ने इन लोगों को घर से उठाया है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. मुंगेली में करीब 3 घंटे से चक्काजाम जारी है. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.

17:49 January 13

महिला पुलिस अधिकारी को गाली लिखकर वायरल करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मोबाइल फोन पर महिला पुलिस अधिकारी को गाली लिखकर भेजने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने गाली लिखकर भेजने के बाद उसे वायरल भी कर दिया था. 10 जनवरी का यह मामला है. गिरफ्तार आरक्षक कृष्ण कुमार भोई महासमुंद जिले के थाना खल्लारी में तैनात है. रायपुर की डीडी नगर थाने ने यह कार्रवाई की है.

16:06 January 13

संत कालीचरण को फिर 14 दिन की न्यायिक रिमांड, हाईकोर्ट की शरण में गए कालीचरण

रायपुर/बिलासपुर: संत कालीचरण को रायपुर कोर्ट ने फिर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. कालीचरण 25 जनवरी तक जेल में बंद रहेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के चलते केवल वकीलों की उपस्तिथि में हुई सुनवाई. रायपुर कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर संत कालीचरण हाईकोर्ट की शरण में गए हैं. कालीचरण की जमानत के लिए वकील मेहल जेठानी के माध्यम से याचिका लगाई गई है. याचिका में यह कहा गया है कि कालीचरण ने स्टेट के खिलाफ बोला है. जबकि कालीचरण के खिलाफ याचिका स्टेट ने नहीं बल्कि अन्य नागरिक ने लगाई है. दर्ज रिपोर्ट में स्टेट की परमिशन की जरूरत होती है. लेकिन स्टेट ने अभी तक नहीं दिया है. कालीचरण को एमपी के खजुराहो से पकड़ा गया है. वहां लोक पुलिस के साथ कोर्ट भी अवगत नहीं कराया गया था. पुलिस ने रिमांड क्यों लिया है. जबकि कालीचरण का वीडियो पहले ही वायरल हो गया था. पूछताछ के लिए कुछ भी नहीं बचा है. कोर्ट में जल्द इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है

14:53 January 13

ETV BHARAT IMPACT: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने सर्वे का दिया निर्देश

रायपुर:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. ज्यादातर रबी की फसलों को नुकसान हुआ है. मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग और रायपुर जिले का भाटापारा से लगे हिस्सों में रबी की फसल होती है. यहां चना, अलीसी, मसूर, लाख-लाखड़ी और तिवड़ा, उतेरा की फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुआ है. कृषि मंत्री ने कहा कि फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टर को सर्वे के निर्देश दिए जा चुके हैं. ईटीवी भारत लगातार किसानों की पीड़ा सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा था. हमने खबर दिखाई थी कि तिलहन और दलहन के फसल बर्बाद होने से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. इतना ही नहीं बारिश से दलहन और तिलहन की फसल चौपट हो गई है. जिससे दाल और तेल की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.

12:31 January 13

रायपुर: निलंबित IPS जीपी सिंह से आज से शुरू होगी पूछताछ

रायपुर: निलंबित IPS जीपी सिंह से आज से शुरू होगी पूछताछ

जीपी सिंह ने अपने वकील की मौजूदगी में पूछताछ करने के लिए कहा

मामले में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे पूछताछ

अनुपातहीन संपत्ति के संबंध में EOW करेगी पूछताछ

EOW के पास 2 दिन की रिमांड पर है जीपी सिंह

11:39 January 13

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

यूपी चुनाव 2022 कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस की पहली सूची में 50 महिलाएं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने जारी की सूची

11:18 January 13

रायपुर: कालीचरण की कोर्ट में पेशी आज

रायपुर: महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की कोर्ट में पेशी आज

न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेशी आज

कोर्ट से बढ़ सकती है न्यायिक रिमांड की अवधि

कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट में सिर्फ उनके वकील होंगे पेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है पेशी

हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन लगायेंगे कालीचरण के वकील

लोअर और सेशन कोर्ट पहले ही जमानत याचिका कर चुकी है खारिज

वर्धा पुलिस बुधवार देर रात रायपुर जेल लाकर कर चुकी है सुपुर्द

10:05 January 13

कवर्धा जिले में धान खरीदी का पिछले साल का रिकॉर्ट टूटा

कवर्धा जिले में धान खरीदी का पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा

अब तक 77 प्रतिशत हुई धान खरीदी

09:38 January 13

मातम में बदला जश्न: भाई का जन्मदिन मनाने जा रही बहन की हादसे में मौत

सड़क दुर्घटना में रायपुर की महिला पत्रकार की मौत

भाई का जन्मदिन मनाने स्कूटी में रायपुर से दुर्ग के लिए निकली थी

दुर्ग के पावर हाउस में स्कूटी स्लिप होने के बाद ट्रक के नीचे दबी

मृतका का नाम महिमा शर्मा

रायपुर के स्थानीय पोर्टल में करती थी काम

09:23 January 13

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आए और 84,825 रिकवरी हुईं. सक्रिय मामलों की संख्या 11,17,531 है. पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 प्रतिशत है.

07:16 January 13

BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री बघेल प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना रिव्यू मीटिंग में शामिल होंगे. शाम साढ़े 4 बजे आयोजित बैठक में सीएम अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

Last Updated : Jan 13, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details