छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Etv भारत Live Updates: गोबर से बने ब्रीफकेस में महापौर एजाज ढेबर लेकर आए रायपुर नगर निगम का बजट - रायपुर में पुलिसकर्मी निलंबित

Latest Chhattisgarh News
आज की बड़ी खबर

By

Published : Mar 15, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:06 PM IST

14:04 March 15

गोबर से बने ब्रीफकेस में महापौर एजाज ढेबर लेकर आए रायपुर नगर निगम का बजट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तर्ज पर महापौर एजाज ढेबर ने भी गोबर से बने ब्रीफकेस में नगर निगम का बजट पत्र लाया.

13:04 March 15

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंची रायपुर नगर निगम

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंची रायपुर नगर निगम

रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार सामान्य सभा में शमिल हुई राज्यपाल

महापौर का दावा देश के इतिहास में पहली बार कोई राज्यपाल छोटे सदन में पहुंची

सामान्य सभा में रायपुर के दो विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा भी पहुंचे

12:29 March 15

रायपुर ब्रेकिंग: राजभवन के निज सचिव के घर चोरों ने बोला धावा

रायपुर ब्रेकिंग: राजभवन के निज सचिव के घर चोरों ने बोला धावा

अज्ञात चोरों ने 2 मोबाइल, कैश, टेबलेट, मोपेड सहित 51 हजार रुपये की चोरी की

राजेश कुमार चौधरी राजभवन में निज सचिव के पद पर हैं पदस्थ

निज सचिव रविवार को किसी काम से गया था भिलाई

सोमवार की शाम पत्नी ने फोन पर दी चोरी की सूचना

सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

11:37 March 15

रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा में जोरदार हंगामा, आठ बीजेपी पार्षद निलंबित

रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुरू होने से पहले ही सदन में जोरदार हंगामा

आसंदी के सामने जमा हुए BJP पार्षद

यूजर चार्ज और संपत्ति कर को लेकर BJP पार्षदों का जोरदार हंगामा

आठ बीजेपी पार्षदों को सभापति ने किया निलंबित

सदन के बाहर निकल कर नारेबाजी कर रहे बीजेपी पार्षद

सामान्य सभा कक्ष के दरवाजे पर पार्षद कर रहे विरोध प्रदर्शन

10:18 March 15

रायपुर: जूनियर डॉक्टरों को मारने के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित

रायपुर ब्रेकिंग: भगत सिंह चौक पर तैनात पुलिसकर्मी निलंबित (policeman suspended in raipur)

3 सवारी जूनियर डॉक्टरों को ट्रैफिक में नहीं रुकने पर वायरलेस सेट से मारने का आरोप

SSP रायपुर ने जूनियर डॉक्टरों के दबाव में आरक्षक राजनारायण ध्रुव को किया निलंबित

जूनियर डॉक्टरों ने कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की दी थी धमकी

09:08 March 15

अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

06:26 March 15

breaking news

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में 'अनजाने में मिसाइल दागने' पर बयान देंगे. (Parliament Budget session )

भारत की ओर से एक मिसाइल मंगलवार को तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान की ओर फायर हो गया था. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी. इस घटना पर हम अफसोस जाहिर करते हैं. भारत ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक दिन पहले दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल फायर किया गया. इससे कुछ इलाकों में नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के अनुसार मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरा था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा कि नौ मार्च को शाम 6.43 मिनट पर भारत की ओर से मिसाइल जैसी एक वस्तु तेज रफ्तार से आई. इसके गिरने से कुछ इलाकों में नुकसान हुआ.

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details