रायपुर:छत्तीसगढ़ में पंजीयन शुल्क की दरों में 30 प्रतिशत की छूट को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब वर्तमान में 30 प्रतिशत दरों में कमी वाली गाइडलाइन दर वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऐसे ही बनी रहेगी. इस साल जमीनों के गाइडलाइन रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे.
जमीनों की गाइडलाइन रेट में वृद्धि को 31 मार्च 2022 तक आगे बढ़ाया गया है. कोरोना की वजह से पिछले साल प्रचलित दरों में 30 फीसदी की कटौती की गई थी. लोगों की सुविधा को देखते हुए पुनरीक्षण की अवधि बढ़ाई गई है. हर साल 1 अप्रैल से रजिस्ट्री के लिए जमीनों की गाइड लाइन रेट लागू की जाती है. 75 लाख से कम के फ्लैट्स और मकानों के विक्रय विलेखों में 2 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी.