रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात (robbery) को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए. इस वारदात का शिकार रायपुर गैस एजेंसी का मैनेजर बने हैं. वे बाइक से बैंक की ओर पैसा जमा करने जा रहे थे. इस दौरान खम्हारडीह थाना क्षेत्र में घात लगाए बैठे लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया. गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि लुटेरों ने विधानसभा जाने का रास्ता पूछा. जैसे ही वे रास्ता बताने लगे, बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खम्हारडीह थाना पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है.
रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या विंडमिल के पास गैस एजेंसी के मैनेजर से लाखों रुपये की लूट हुई है. मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह बुधवार सुबह एजेंसी मालिक के निवास ऐश्वर्या विंडमिल पहुंचे थे. वहां से वे 1 लाख, 82 हजार रुपये कैश लेकर बाइक से बैंक के लिए निकले थे. उसी दौरान पीछे से एक बाइक में सवार तीन अज्ञात लोगों ने सुरेंद्र पाल का पीछा किया और सूनेपन का फायदा उठाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
लुटेरों के साथ हुआ संघर्ष