छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में लेडी चोरनी से रहे बचकर, बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार - robbed of elderly woman in saraswati nagar

रायपुर में अब लेडी चोर गैंग (Lady thief gang in Raipur) सक्रिय हो गया है. इन चोरनियों ने राह चलती बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है.

Lady thief gang in Raipur
रायपुर में लेडी चोरनी से रहे बचकर

By

Published : Apr 20, 2022, 1:18 PM IST

रायपुर : यदि आप राजधानी रायपुर में रह रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि अब तक शहर में लूट की वारदात को पुरुष गैंग अंजाम देते थे, लेकिन अब रायपुर में लेडी लुटेरों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. जो लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को इस गैंग ने एक लूट की है. दिनदहाड़े बाइक सवार युवक युवती ने एक बुजुर्ग महिला के गले की चैन छीनीं और फरार हो गए. पीड़ित महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की है.

कहां हुई वारदात : यह मामला शहर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. जहां कबीरनगर चौक पर लुटेरे युवक-युवती ने घटना को (robbed of elderly woman in saraswati nagar)अंजाम दिया है. दोनों लुटेरे बाइक पर सवार थे. इसी दौरान दोनों ने एक महिला के गले से चेन छीनीं और भाग गए. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला कांति बाई घर के छठ्ठी कार्यक्रम का निमंत्रण देने रिश्तेदार के घर गई थी. तब अज्ञात बाइक पर सवार युवक-युवतियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की..

ये भी पढ़ें-रायपुर: वीआईपी रोड स्थित शादी घर में घुसे चोर
सीसीटीवी में नजर आई चोरनी :सरस्वती नगर थाना (saraswati nagar police station) प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं. आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details