गंज थाने में मजदूर ने टीआई के सामने खाया जहर, मजदूरी नहीं मिलने से था परेशान - टीआई के सामने खाया जहर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मजदूर ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया (ate poison). टीआई (ti) के सामने जहर खाने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में मजदूर देवेंद्र वर्मा को गंभीर हालत में डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मजदूर ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया. टीआई (ti) के सामने जहर खाने के बाद थाने में हड़कंप (stir) मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में मजदूर देवेंद्र वर्मा को गंभीर हालत (critical condition) में डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मजदूर का उपचार चल रहा है. फिलहाल, मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
कबीर नगर निवासी देवेंद्र नारायण वर्मा पेशे से राजमिस्त्री है. उसने कुछ माह पहले अपने ही दोस्त गोकुल साहू का मकान बनाया था. जिसकी मजदूरी उसे अभी तक नहीं मिली है. पीड़ित मजदूर को पैसों की सख्त जरूरत थी. जिसके चलते वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान चल रहा था. कई महीनों से पैसा नहीं मिलने की वजह से पीड़ित मजदूर आज गंज थाने में शिकायत करने पहुंचा. इसी दौरान थाना प्रभारी विजय यादव के कक्ष में दोनों ही पक्षों की सुनवाई हो रही थी तभी पीड़ित मजदूर ने अचानक जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश (attempted suicide) की.
दोनों पक्षों के थाने में हो रही थी पूछताछ
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि कबीर नगर निवासी देवेंद्र वर्मा मेहनताना नहीं मिलने की शिकायत को लेकर थाना पहुंचे थे. उन्होंने शिकायत किया है गोकुल साहू उनका दोस्त है. जिसका मकान उन्होंने बनाया है, लेकिन 20-25 हजार रुपये मकान बनाने के लेने थे. अब तक गोकुल साहू ने पैसा नहीं दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष गोकुल को थाना बुलाया गया. दोनों से पूछताछ किया जा रहा था, इसी बीच देवेंद्र वर्मा अपनी जेब से कुछ जहरीला पादक निकाल कर खा लिया. इसके बाद उन्हें तुरंत अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.