रायपुर : 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है . बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर चालू (BJP preparation for elections in Chhattisgarh) है. इसी कड़ी में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में 26 और 27 मई को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन उपस्थित रहेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी मौजूद रहेंगे.
बैठक का उद्देश्य क्या : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में 26 मई को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक (BJP state office bearers meeting) होगी. वहीं 27 मई को प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में आगे की कार्य योजना और जून में भाजयुमो के प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 26 और 27 मई को होने वाली बैठक में प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे.