रायपुर:TV के जिंदादिल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 40 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बात को कोई भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इतनी कम उम्र में अचानक उनकी मौत ने ना सिर्फ उनके परिवार को बल्कि फैंस को भी सदमे में डाल दिया है. हर कोई यहीं जानना चाह रहा है कि आखिर उस रात क्या हुआ था.
आइए आपको बताते है कि उस रात ऐसा क्या हुआ था. बात बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात की है. देर रात करीब 3 से 3: 30 के बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने पास में मौजूद शहनाज गिल (Shahnaz gill ) को बताया कि उन्हें बेचैनी हो रही है. सीने में दर्द है और उलझन सी महसूस कर रहे हैं.
अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम
इसके बाद शहनाज गिल ने सिद्धार्थ की मां को फोन किया. सिद्धार्थ की मां भी इसी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर रहती हैं. सिद्धार्थ की मां शहनाज गिल के कॉल के बाद उनके फ्लैट में आई. मां ने सिद्धार्थ से बात की और पानी देकर सोने के लिए कहा. मां ने कहा कि वे आराम करें और सोने की कोशिश करें.
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं.
वायरल वीडियो में कही रुला देने वाली बात
सिद्धार्थ के जाने के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो में सिद्धार्थ अपने एक फैंस से यह कहते दिख रहे हैं, 'माफी चाहता हूं कि आपसे नहीं मिल सका, मुझे पता चला है कि आपकी बहन के साथ कुछ गलत हुआ है, मैं आशा करता हूं कि वह अब ठीक हैं, मेरी तरफ से आपकी बहन को प्यार और प्रार्थना और मैं आशा करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी, आप ख्याल रखना.' वीडियो के आखिर में सिद्धार्थ ने ऐसी लाइन बोली है, जिसे सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. उन्होंने कहा, 'लंबी है जिंदगी.. मिलेंगे फिर से....'