छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन

सीजी टीका एप (CG teeka app) पर रजिस्ट्रेशन को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. ETV भारत पर जानिए कि कैसे कर सकते हैं टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ?

Know how to register on CG Teeka app for corona vaccination
CG Teeka एप

By

Published : May 19, 2021, 11:55 AM IST

Updated : May 19, 2021, 5:24 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले हफ्ते ऑनलाइन 'सीजी टीका' (CG teeka app) वेब पोर्टल का शुभारंभ किया था. इस वेब पोर्टल को चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया है. इस पोर्टल या एप के जरिए ऑनलाइन पंजीयन के साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इस वेब पोर्टल में बिना मोबाइल वाला व्यक्ति भी पंचायतों, नगरीय निकायों और नगर निगम सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क की मदद से अपना पंजीयन करवा सकता है.

CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ में 4 वर्गों में टीकाकरण (Corona Vaccination in chhattisgarh) किया जा रहा है. बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण जारी है. इस आयु वर्ग के कुल 5 लाख 28 हजार 670 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. सीजीटीका एप में रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस टीका एप पर किस तरह से रजिस्ट्रेशन किया जाए, इसे इन चरणों के जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं.

CG Teeka एप की तकनीकी खामियां हुईं दूर, बीजेपी पर बरसी कांग्रेस


• सबसे पहले https:/cgteeka.cgstate_gov.in/user-registration लिंक पर क्लिक करना है.

• लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसको आपको भरना है.

• फॉर्म में जिला चुनें. पूरा नाम, लिंग, जन्म वर्ष, प्रथम या सेकंड डोज, मोबाइल नम्बर, रजिस्ट्रेशन का प्रकार यह सभी दिया गया है, इसे आपको भरना है.

• फॉर्म भर जाने के बाद नीचे लाल रंग का एक ऑप्शन दिया गया है, जिसमें लिखा है "दर्ज करें" जिस पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

• किसी भी तरह की दिक्कत फॉर्म भरने में आ रही हो या पोर्टल या एप पर कोई परेशानी हो, तो आप सबसे नीचे लाल रंग से 0771-2543024 नंबर दिया है, उस पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं.

• फॉर्म भर जाने के बाद आपको समिट कर देना है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर रजिस्टर्ड सक्सेसफुल करके एक मैसेज आएगा. आगे बढ़ने पर आपके नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत में जहां-जहां वैक्सीनेशन कराया जाता है, उसका ऑप्शन आएगा, जहां आप सेंटर सिलेक्ट कर सकते हैं.

दोपहर 3 बजे तक कुल 3,10,279 लोगों ने पंजीयन कराया

सीजी टीका वेब पोर्टल पर 19 मई को दोपहर 3 बजे तक 14 लाख 99 हजार 189 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन कराया है. 18 मई 2021 तक कुल 11, 89, 189 लोगों ने सीजी टीका वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है. आज 19 मई 2021 को दोपहर 3 बजे तक कुल 3,10,279 लोगों ने पंजीयन कराया है. आज दोपहर 3 बजे तक 21,767 लोगों को टीकाकरण के लिए शेड्यूल किया गया है. इसमें 10, 296 लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण भी किया जा चुका है.

Last Updated : May 19, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details