छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Karva Chauth 2021: करवाचौथ में दीये का क्या है महत्व? - love between husband and wife

करवा चौथ (karva chauth) पर आज सुहागिनें अपने पतियों की दीर्घायु (Longevity Of Husbands) के लिए व्रत करेंगी. इस व्रत के दौरान उनके द्वारा कई प्रकार के कठोर अनुष्ठान भी किया जाएगा. इसी में दीया जलाने का भी अपने आप में काफी बड़ा शास्त्रीय महत्व है. तो आज हम आपको बताएंगे करवाचौथ व्रत में दीया जलाने का क्या है महत्व (Importance Of Lighting A Lamp During Karva Chauth Fast)?

Karva Chauth 2021
Karva Chauth 2021

By

Published : Oct 19, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 6:09 AM IST

रायपुर/हैदराबादःज्‍योत‍िष शास्‍त्र के मुताबिक करवाचौथ पर आटे की दीये से पूजा करने से पति दीर्घायु होता है. इसलिए कहा गया है कि इस व्रत पर आटे का दीया ही प्रयोग में लाना चाहिए. चूंकि, यह व्रत पतियों की लंबी उम्र के लिए ही रखा जाता है. आटे के दीये को काफी शुद्ध और अन्न से निर्मित होने के कारण ज्यादा महत्व दिया गया है. इस आटे का दीया जलाने (Lighting A Lamp) से और विधि-विधान (Legislation) से पूजा-पाठ करने से व्रत का दोगुना लाभ म‍िलता है. साथ ही साथ आटे का दीया संकट दूर करने और प्रेम बढ़ाने वाला माना गया है.

व्रत में दीपक का प्रयोग करने से करवा मां काफी प्रसन्‍न हो जाती हैं. देवी अन्‍नपूर्णा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. मां भवानी, हनुमानजी, श्रीगणेश, भोलेनाथ शंकर, भगवान विष्णु, के अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण (Shri Ram And Shri Krishna) आदि सभी मंदिरों में आटे का दीया जलाया जाता है. माना जाता है कि इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. संतान प्राप्ति, खुद का घर-गृह क्लेश दूर करने, पति-पत्नी के बीच प्रेम (Love Between Husband And Wife), जमीन-जायदाद, कोर्ट कचहरी आदि में विजय आशीर्वाद (Victory Blessing) प्राप्त करने के लिए यह व्रत किया जाता है.

आटे का दीया सुहागिनें अपने हाथों से बनाती हैं. इस आटे में हल्दी भी मिलाया जाता है. शाम के समय इसी दीये में घी रख कर चांद और भगवान की पूजा की जाती है. आटे का दीया संतान सुख देने वाला होता है. वह संकट दूर करने वाला और बड़ी कामना की पूर्ति के लिए होता है.

सरगी का है अपना बड़ा महत्व

इधर, इस व्रत में सरगी (Sargi) का भी अपने आप में काफी महत्व है. सरगी वह भोजन है, जिसे करवा चौथ का व्रत (
karva chauth fasting) करने वाली महिलाएं प्रातः काल उठ कर स्नान के पश्चात सूर्योदय (Sunrise) से पहले अर्थात ब्रह्म मुहूर्त में खाती हैं. सरगी बहुओं को अपनी सास से प्राप्त होता है. सरगी में कपड़े (Clothes In Sargi), सुहाग की चीजें, अलग-अलग फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits), नारियल आदि शामिल होता है.

Karva Chauth 2021: पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है करवा चौथ का व्रत

थाली में यह रख कर करें पूजा

करवा चौथ व्रत पूजा में करवा और उसका ढक्कन, गंगाजल, पानी के लिए एक लोटा, रूई, अगरबत्ती, मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, दीपक, रोली, अक्षत, फूल, चंदन, कुमकुम, गाय का कच्चा दूध, दही, देसी घी, चावल, मिठाई, शहद, चीनी, हल्दी, चीनी का बूरादा, सिंदूर, चूड़ी, बिछुआ, चुनरी माता गौरी को बनाने के लिए पीली मिट्टी, चंद्रमा को जल अर्पित करने के लिए छलनी, लकड़ी के आसन आदि की जरूरत होती है. इस लिए पूजा की थाली में इसे जरूर रखें.

Last Updated : Oct 24, 2021, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details