छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में ग्लास कारोबारी पर हमला, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

रायपुर में ग्लास के कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस इसे पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

Knife attack on glass trader in Raipur
रायपुर में ग्लास कारोबारी पर हमला

By

Published : Jan 17, 2022, 10:56 AM IST

रायपुर:राजधानी में दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है. रविवार को ग्लास कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. कारोबारी सौरभ मिश्रा लाभांडी स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार आए और अचानक उनपर हमला कर दिया और फरार हो गए. कारोबारी सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 'कारोबारी पर 4-5 युवकों ने हमला किया है. आरोपियों ने पहले कारोबारी सौरभ मिश्रा की बुरी तरह से पिटाई की. इसके बाद एक युवक ने उनपर चाकू से हमला किया. जिससे सौरभ के हाथ और पैर में चोट आई है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश के तहत देख रही है. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.

फेसबुक पर पहचान बनाकर की शादी, फिर इंदौर ले जाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी खंगाले जा रहे

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि 'घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कारोबारी से कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था. ऐसे में पहले जिसने विवाद किया था उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details