छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Khairagarh by election 2022: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते खैरागढ़ में करेंगे प्रचार

Faggan Singh Kulaste visit to Chhattisgarh: खैरागढ़ उपचुनाव अब राजनीतिक पार्टियों के लिए साख का सवाल बन गया है. बीजेपी का केंद्रीय मंत्री खैरागढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.

Union Minister Faggan Singh Kulaste visit to Chhattisgarh
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Apr 5, 2022, 6:29 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे खैरागढ़ उपचुनाव की तारीख पास आ रही है. राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान हाथ में लिए हुए हैं. तो पूर्व सीएम रमन सिंह भी खैरागढ़ में डटे हुए हैं. अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व खैरागढ़ में जुटने वाला है. आज शाम केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रायपुर पहुंच रहे हैं. तो वहीं बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रायपुर पहुंच रहे हैं. (Faggan Singh Kulaste visit to Chhattisgarh ) केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार सुबह 8:30 की फ्लाइट से रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधा भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. (Khairagarh by election 2022)


भाजपा के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद सीएम भूपेश ने खड़े किए कई सवाल!



केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा:केंद्रीय मंत्री बुधवार सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में शामिल होंगे. दोपहर 12:00 बजे ग्राम चोभर , 1:00 बजे ग्राम रामपुर, 2:00 बजे ग्राम साल्हेवर, 3:00 बजे ग्राम मोहगांव और शाम 4:00 बजे ग्राम पेलीमेट साल्हेवर मंडल में जनसंपर्क करेंगे. केंद्रीय मंत्री बुधवार रात रायपुर में विश्राम कर परसों सुबह 9:15 की फ्लाइट से वापस दिल्ली रवाना होंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details