राजनांदगांव:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में लगातार राजनीतिक दलों के आला नेताओं का विधानसभा क्षेत्र का दौरा जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विभिन्न स्थानों पर जनसभा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. सीएम आज 4 आमसभा करेंगे. सिंहदेव तीन सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. (Bhupesh Baghel meeting in Khairagarh)
खैरागढ़ में भूपेश बघेल की सभा: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. भूपेश बघेल दोपहर 3.30 बजे ग्राम पिपरिया में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 4:30 बजे ग्राम अमलीडीह आम सभा में शामिल होंगे. शाम 5:30 बजे बाजगुड़ा में आम सभा और शाम 6:30 बजे मंडला में आम सभा में शिरकत कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने धुआंधार चुनाव प्रचार के चौथे दिन 4 आम सभा में शामिल होकर चुनाव प्रचार करेंगे.