जगदलपुर: बस्तर में भी आजादी का पर्व 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पड़ा. जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रीफल और शॉल दिया. मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वॉरियर्स को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कोरोना की वजह से इस साल भी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए गए.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल बाग मैदान में मंत्री कवासी लखमा समेत बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. इस दौरान उन्होंने बस्तर के लिए मुख्य रूप से बताया कि विगत 2 वर्षों से नक्सलवाद की समस्या पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल हुई है. नक्सल प्रभावित जिलों में 63 पुलिस थाना भवनों का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा बस्तर फाइटर्स बटालियन के तहत 2800 नए पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों से 400-400 जवानों की भर्ती की जाएगी.