छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में मंत्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण - छत्तीसगढ़ न्यूज

बस्तर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल बाग ग्राउंड में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. शहीद जवानों के परिवारों से मंत्री ने मुलाकात की.

Kawasi Lakhma hoisted the flag on the 75th Independence Day program in Jagdalpur
कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:56 PM IST

जगदलपुर: बस्तर में भी आजादी का पर्व 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पड़ा. जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रीफल और शॉल दिया. मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वॉरियर्स को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कोरोना की वजह से इस साल भी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए गए.

कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल बाग मैदान में मंत्री कवासी लखमा समेत बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. इस दौरान उन्होंने बस्तर के लिए मुख्य रूप से बताया कि विगत 2 वर्षों से नक्सलवाद की समस्या पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल हुई है. नक्सल प्रभावित जिलों में 63 पुलिस थाना भवनों का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा बस्तर फाइटर्स बटालियन के तहत 2800 नए पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों से 400-400 जवानों की भर्ती की जाएगी.

कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण

जानिए आजादी के 75वें साल सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश को कौन-कौन सी बड़ी सौगात दी

बस्तर में तैनात पुलिस बल को तनावमुक्त रखने और जन सरोकारों के लिए अधिक जागरूक करने के लिए कई कदम सरकार के द्वारा उठाए गए हैं. जैसे संकट निधि, स्पंदन सहित सम्मान निधि, मेरिट स्कॉलरशिप, थानों में संवेदना कक्ष, बालमित्र कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, राज्य साइबर थाना आदि इस प्रकार के नए तरीके से पुलिस बल को सजग और सुसज्जित किए जाने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है.

कवासी लखमा ने कबूतर उड़ाए

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. संबोधन कार्यक्रम के बाद मंत्री कवासी लखमा ने कोरोनाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी और कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया.

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details