रायपुर:इंतजार के बाद बारिश से राजधानी को राहत मिली तो उमस ने परेशान किया. इसी उमस में उलझे, पसीना पोछते और पानी पीते नजर आए नेताजी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गुरुवार को पेगासस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक एक रैली निकाली थी. इस रैली में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पसीने पोछते नजर आए. गर्मी इतनी थी कि बगैर पानी पीए नेताओं के लिए चलना मुश्किल हो गया था.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा राजभवन के दरवाजे पर सबसे पहले पहुंच गए थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बाकी लोग पीछे छूट गए थे. उन्हें राजभवन के गेट तक आने में समय लग रहा था. कवासी लखमा उनका इंतजार कर रहे थे और बीच-बीच में माथे का पसीना पोछते जा रहे थे. गर्मी से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपना जैकेट भी उतार दिया. कुछ देर बाद राजभवन के दरवाजे पर खड़ी एक पुलिस वैन में जा कर बैठ गए.
पेगासस मामला: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग