छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

karva chauth 2021: व्रती महिलाओं के चेहरे पर छाया रहा श्रद्धा और आत्मविश्वास का 'नूर'

राजधानी रायपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं ने पतियों के दीर्घायु (Longevity Of Husbands) और कुशलता की कामना (wish For Success) के साथ करवा चौथ व्रत (Karva Chauth Fast) रखा. इस दौरान उन्होंने विधि-विधान (Legislation) के साथ पूजन-अर्चन (Worship) भी की.

karva chauth 2021
karva chauth 2021

By

Published : Oct 24, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:13 PM IST

रायपुरः करवा चौथ पति और पत्नी के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला बेहद निष्ठापूर्ण और श्रद्धा भाव (Loyalty And Devotion) से उपवास रहने का त्यौहार है. इस पर्व पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए 24 घंटे का निर्जला उपवास (Anhydrous Fasting) रखती हैं. वहीं, रात को चांद देखने के बाद ही पानी पीती हैं.

इस मौके पर राजधानी रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने सुबह से ही इस कठोर व्रत को धारण किया और विधिवत पूजन-अर्चन की. दिन भर के निर्जला, कठोर व्रत के बाद भी पतियों के दीर्घायु की कामना करने वाली महिलाओं के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखा. उनके बीच व्रत को लेकर काफी श्रद्धा और विश्वास देखने को मिला.

karva chauth 2021

नई नवेली दुल्हनों में भी रहा रूझान

इस साल करवा चौथ प्रेम को दर्शाने वाला बेहद निष्ठापूर्ण और श्रद्धा भाव से उपवास रहने का त्यौहार है. इस पर्व पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. वहीं, रात को चांद देखने के बाद ही पानी पीती हैं. पहले बहुत कम महिलाएं करवा चौथ व्रत को मनाती थीं लेकिन आज के समय में एक तरीके का यह ट्रेंड हो गया है. आज नई नवेली दुल्हन भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ मनाती हैं.



करवा चौथ पूजा विधिः
• देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करें.
• इस पावन दिन शिव परिवार शिव की पूजा-अर्चना की जाती है.
• सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
• करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है.
• चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें.

• इसके बाद पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोड़ा जाता है.

karva chauth 2021: सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत, माई दंतेश्वरी की चौकठ पर टेका मत्था


पति के लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत
सिमा सभलोक ने बताया कि सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का महत्व बहुत ज्यादा होता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ रखती हैं. सुबह सूरज उगने से पहले वह सरगी खाती हैं. इसके बाद दिन भर वह ना पानी पीती हैं ना ही कुछ खाती हैं. शाम को चांद को छलनी से देखती हैं. उसके बाद अपने पति को छलनी से देखती हैं. उसके बाद ही पानी पीती हैं या कुछ खाती हैं. शाम को भी एक रस्म करवा चौथ के दिन की जाती है जो कि बहुत जरूरी होती है. इस रस्म में 6-7 महिलाएं गोल घेरा बनाकर करवा माता की पूजा करती हैं.

महिलाओं में ज्यादा रहा क्रेज

प्रियंका सहगल ने बताया कि करवा चौथ का महत्व महिलाओं के लिए काफी ज्यादा है. इस दिन वो शिव पार्वती की पूजा करती हैं. साथ ही चांद की पूजा करती हैं. 24 घंटे वह निर्जला व्रत रखती हैं ताकि उनकी पति की उम्र लंबी हो.
बता दें कि आज के समय में नव विवाहित महिलाएं भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं. वहीं, कुछ पुरुष भी आज के समय करवा चौथ का व्रत रखते हैं. पहले ऐसा देखा जाता था कि सिर्फ कुछ ही महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती थीं लेकिन आज के समय में 1 तरीके से ट्रेंड हो गया है. महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी करवा चौथ का व्रत रखते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details