रायपुर/हैदराबादः करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कठोर व्रत (Strict Fasting) रखी हुई हैं. दिन भर बिना कुछ खाए-पिए वह पति के लंबे उम्र की कामना कर रही हैं. ऐसे में जीवनसाथी इस व्रत पर अलग-अलग तरीके से एक दूसरे को विश कर रहे हैं.
जनम-जनम का साथ: करवा चौथ पर ऐसे करें जीवन साथी को विश - करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत राजधानी (Karva Chauth Fasting Capital) रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में पूर्ण आस्था और श्रद्धा (Full Aaith And Devotion) के बीच मनाया जा रहा है. महिलाओं ने पतियों की दीर्घायु के लिए यह रखा है. इस दौरान इस व्रत पर जीवनसाथी एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ (Karva Chauth) पर आप अपने जीवन साथी को कैसे विश करें?
karva-chauth-2021
इस व्रत पर संदेश देकर व्रत की शुभकामना और बधाई (Best Wishes And Congratulations) दी जा रही है तो दूसरी ओर पति अपनी जीवन संगिनी के लिए आकर्षक तोहफा भी भेंट कर रहे हैं. तो आइए हम आपको बता रहे हैं कि इस करवा चौथ पर आप किन मशहूर संदेशों के माध्यम से अपने जीवन साथी को विश करें.
- सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।
Happy Karva Chauth 2021
- सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
- जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए.
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा हो जाए.
- सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले लगाएगा पिया.
Last Updated : Oct 24, 2021, 7:35 PM IST