रायपुर:अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाले सहदेव सुकमा जिले के उरमापाल गांव के रहने वाले हैं. सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त 'बचपन का प्यार' गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में गाया था. शिक्षक ने उसके गाए हुए गाने को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. जिसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो गया. 'बचपन का प्यार' गाना (song Bachpan Ka Pyaar) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने उसे चंडीगढ़ बुलाया था. यहां से सहदेव फेमस हो गए.
बादशाह ने गाया सहदेव का गाना
सहदेव के गाने से मशहूर सिंगर बादशाह बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने 11 अगस्त 2021 को बचपन का प्यार गाना रिलीज (Bachpan Ka Pyaar song release) किया. इस एलबम ने यूट्यूब पर सनसनी मचा दी थी. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया.सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात भी की थी. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया था.