छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में छूट पर पत्रकारों को मिलेगा आवास, नया साल के मिलन समारोह में भूपेश बघेल की घोषणा - रायपुर में छूट पर पत्रकारों को मिलेगा आवास

रायपुर प्रेस क्लब में नया साल पर मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने ऐसा भाषण दिया कि लोग सुन कर हंसी से लोटपोट हो गए. भूपेश बघेल के भाषण का अंदाज निराला था. उनके सामने बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण से पत्रकारों विशेष छूट पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा.

Journalists will get housing at a discount in Raipur
रायपुर में पत्रकारों को छूट पर आवास

By

Published : Jan 1, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:36 PM IST

रायपुरः रायपुर प्रेस क्लब में नया साल पर मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने ऐसा भाषण दिया कि लोग सुन कर हंसी से लोटपोट हो गए. भूपेश बघेल के भाषण का अंदाज निराला था. उनके सामने बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ऐसा भाषण शायद ही उन्होंने पहले कभी दिया हो. उन्होंने कहा कि आज बहुत दिनों बाद उन्होंने सुबह का सूरज देखा है. काम की व्यस्तता के चलते सुबह का सूरज नहीं देख पाते.

नया साल के मिलन समारोह में भूपेश बघेल

इस बीच बघेल ने रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडरे की चुटकी ली. उन्होंने दामू अम्बेडरे को अभूतपूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कहा. रायपुर प्रेस क्लब में अध्यक्ष 1 साल के लिए चुने जाते हैं. दामू अम्बेडरे पिछले 3 सालों से प्रेस क्लब अध्यक्ष हैं. प्रेस क्लब में चुनाव नहीं हो सका है. इसलिए बघेल ने उन्हें अभूतपूर्व प्रेस क्लब का अध्यक्ष कहा. बघेल के यह कहते ही प्रेस क्लब में उपस्थित लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए. लोगों की हंसी तब और बढ़ गई जब मुख्यमंत्री जो घोषणा करने वाले थे.

chhattisgarh municipal election 2021: बैकुण्ठपुर नगर पालिका में बीजेपी की 'सरकार', कांग्रेस को मिला झटका

सहनशीलता में बढ़ोत्तरी के लिए पत्रकारों का आभार

उनसे पहले ही प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडरे माइक पर आकर बोलने के लिए खड़े हो गए. इस बीच दामू को दूसरे मीडिया कर्मियों ने रोका. इस वाक्य को भी बघेल ने बखूबी लहजे में बयां किया. बघेल ने कहा कि दामू जब मंच पर घोषणा करने आए तो मैं सोच रहा था कि जब चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पत्रकार क्यों नहीं. बघेल ने कहा कि अब तक पत्रकार दिखाते थे, छापते थे, लेकिन अब पत्रकार घोषणा भी करने लगे हैं. यह पहली बार देखने को मिल रहा है. इस दौरान बघेल ने इशारों ही इशारों में मीडिया की खबरों को लेकर विचार व्यक्त किए.

उन्होंने कहा कि पत्रकारों का आभार करता हूं कि उन्होंने देश-दुनिया के लोगों की सहनशीलता में वृद्धि की है. कोई भी अखबार और टेलीविजन खोलें तो उसमें दुख की खबर ज्यादा और खुशी की खबर कम होती है. इस वजह से देश के लोगों में सहनशीलता बढ़ी है. बघेल ने पत्रकार के मंच पर गिरने को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि गिरना वहीं चाहिए, जहां थामने के लिए मजबूत हाथ हों. आज वे मजबूत हाथों में ही गिरे हैं.

New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ

सीएम ने कहा-काका अभी जिंदा है

सीएम ने कहा कि गिरना भी एक कला है, लेकिन पिछले 15 साल से यह कला कहां छुपा कर रखी थी, कभी देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि 'कका'अभी जिंदा है. इस दौरान बघेल ने अपने पिता के कोरोना संक्रमित होने के वाकया को भी मीडिया के सामने बताया. उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता को कोरोना हो गया और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया तो वे वहां भी आदतन हड़ताल पर बैठ गए. न दवाई खाने को तैयार थे, ना कुछ और खाना चाहते थे.

इसके बाद डॉक्टरों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि हम उन्हें छोड़ नहीं सकते हैं और वे दवाई नहीं ले रहे हैं. तब मैंने कहा कि कोरोना ने मेरे पिता को नहीं बल्कि मेरे पिता ने कोरोना को पकड़ रखा है. उन्हें कुछ नहीं होगा. इसके बाद पिता का घर में और फिर अन्य अस्पतालों में इलाज चला और वे स्वस्थ हो गए. आज भी वे 86 साल की उम्र में रोड से देश के विभिन्न राज्यों में विजिट कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में 15% की छूटक पर आवास उपलब्ध कराने की भी घोषणा किया.

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details