रायपुर :पढ़े लिखे युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा प्राइवेट सेक्टर में भर्ती के लिए 6 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है. यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर,पुराना पुलिस मुख्यालय में किया (Placement camp organized in Raipur) जाएगा.
नौकरी ही नौकरी.. अनपढ़ से लेकर शिक्षितों के लिए सुनहरा मौका - Masto Industries Private Limited raipur
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. रायपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप में आयोजित किया (Placement camp organized in Raipur) जाएगा.
किन पदों में निकली भर्ती :प्राइवेट सेक्टर के जावेरी बाजार रायपुर, मास्टो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड (Masto Industries Private Limited raipur) एवं एक समाचार पत्र, रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव, वाहन चालक, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, फेब्रिकेटर , पेन्टर, डिलीवरी बाय, कम्प्यूटर टेक्नीशियन, हेल्पर, मैकेनिक-दो एवं तीन पहिया, सेल्समैन, सर्वेयर के 67 से अधिक पदों पर भर्ती की (Recruitment for many posts in Raipur) जाएगी.
कितना मिलेगा वेतन :इन पदों पर अनपढ़ से लेकर 10वीं, 12वीं एवं कार्यानुभवी आवेदकों की भर्ती की जायेगी. इन पदों पर भर्ती होने वाले लोगों का वेतन 8 हजार से 15 हजार रुपये मासिक निर्धारित किया गया है. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक 6 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में पहुंचकर इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग ले सकते (Jobs for illiterate to educated unemployed in Raipur) हैं.