रायपुर: प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग को ले कर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के युवा कार्यकर्ताओं (JK Youth Activist) के द्वारा राजधानी के कटोरा तालाब स्थित शराब दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन (Protest) किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी की मांग (demand for prohibition) करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई.
शराब बंदी की मांग को लेकर जेसीसीजे युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ जे.के युवा मोर्चा
प्रदेश में शराब (Liquor) को पूरी तरह बंद करने की मांग को ले कर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के युवा मोर्चा (Janata Congress Chhattisgarh JK Yuva Morcha) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने राजधानी के कटोरा तालाब स्थित शराब दुकान के सामने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया और शराब के कारोबार को बंद करने की मांग की.
नाम मात्र की है कमेटी
छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को खुशहाल जिंदगी प्रदान करें. अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय देवांगन ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी के नाम पर एक कमेटी बना कर रखा है, जो सिर्फ नाम मात्र की कमेटी है. इतने साल बीत जाने के बाद हाल ही में एक मीटिंग ली गई, जिसमें शराब बंदी को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया.
इस कमेटी के अध्यक्ष विधायक सत्यनारायण शर्मा हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र में तो निष्क्रिय हैं और शराब बंदी की कमेटी बनने के बाद और भी निष्क्रिय हो गए हैं. सरकार को शराब बंदी करनी है और महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो आज गांधी जयंती के दिन सरकार शराब बंदी लागू करने की घोषणा करे.