रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया. बघेल सरकार के दो साल पूरे होने पर जेसीसी (जे) ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की.
जेसीसी जे ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ें- छत्तीसगढ़: 17 दिसंबर तक 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान
युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि जब सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी घोषणा पत्र के जरिए बड़े-बड़े वादे किए थे. छत्तीसगढ़ की जनता ने इसी जन घोषणा पत्र को देखकर वोट दिया था, लेकिन सरकार लोगों से किए अपने वादे पूरे नहीं कर रही है.
कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
जेसीसी जे ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी. युवाओं को रोजगार और 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. लेकिन जो वादे किए गए थे, वो निभाए नहीं गए.
कांग्रेस सरकार का जाने का समय आ गया है: JCCJ
प्रदीप साहू ने कहा कि सरकार ने युवाओं से किया वादा नहीं निभाया है. अब ये सरकार जाने का वक्त आ गया है. सरकार अपने जन घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं कर पा रही है.
भूपेश ने किया ठगने काम: JCCJ
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है.